Saturday, 16 May 2015

LIC's JEEVAN SANGAM

      LIC’s Jeevan Sangam is a participating, non-linked, savings cum protection single premium plan wherein the risk cover is a multiple of single premium. The proposer will have an option to choose the Maturity Sum Assured. The single premium payable (exclusive of service tax) shall depend on the chosen amount of Maturity Sum Assured and age of the life assured.
      The plan will be open for sale for a maximum period of 90 days from the date of launch.

                                                        
      • BENEFITS:
      • Death Benefit:
        On death during first five policy years:
      Before the date of commencement of risk: Refund of single premium excluding service tax and extra premium, if any, without interest.
       After the date of commencement of risk: Basic Sum assured i.e. 10 times the tabular single premium shall be payable.
      On death after completion of five policy years but before the stipulated Date of Maturity:
        Basic Sum assured i.e. 10 times the tabular single premium along with Loyalty Addition, if any, shall be payable.
      •  Maturity Benefit:
      On maturity, the Maturity Sum Assured along with Loyalty Addition, if any, shall be payable.
      • Loyalty Addition:
      Depending upon the Corporation’s experience, the policy shall participate in the profits in the form of Loyalty Addition. The Loyalty Addition, if any, shall be  payable on death or surrender, provided the policy has run for atleast  five policy years, or on policyholder surviving to the maturity, at such rate and on such terms as may be declared by the Corporation.

    1. ELIGIBILITY CONDITIONS AND OTHER RESTRICTIONS:
    2. Minimum Entry Age                                         : 6 years (completed)
    3. Maximum Entry Age                                         : 50 years (nearest birthday)
    4. Minimum/Maximum Basic Sum Assured       : 10 times of tabular single premium                                                                                  
    5. Minimum Maturity Sum Assured                    : Rs. 75,000/-
    6. Maximum Maturity Sum Assured                   : No Limit
    (Except for minimum Maturity Sum Assured of Rs.75000/-, higher Maturity Sum Assured than    this amount shall be in multiple of Rs. 10000/- only.)
    1. Policy Term                                                        :   12 years
    2. Premium payment mode                                   : Single premium only
    Date of commencement of risk: In case the age at entry of the Life assured is less than 8 years, the risk under this plan will commence from one day before the policy anniversary coinciding with or immediately following the age of 8 years.
    For those aged 8 years or more, risk will commence immediately.  

Friday, 15 May 2015

लांग टर्म के लिए फायदे का सौदा है जीवन बीमा, ऐसे करें प्‍लानिंग

लांग टर्म के लिए फायदे का सौदा है जीवन बीमा, ऐसे करें प्‍लानिंग


भविष्‍य की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम सब अपने-अपने तरीके से फाइनेंशियल प्‍लानिंग करते हैं। मार्केट में फाइनेंशियल प्‍लानिंग के ढेर सारे टूल्‍स उपलब्‍ध हैं, जिनमें से एक महत्‍वपूर्ण टूल जीवन बीमा पॉलिसी भी है। जीवन बीमा पॉलिसी लंबे समय के फाइनेंशियल गोल को पूरा करने में सबसे महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। जीवन बीमा न सिर्फ आपके जीवन के रिस्‍क को कवर देता है बल्कि भविष्‍य की आवश्‍यकताओं के लिए बचत करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका भी निभाता है।


कैसे करें सही बीमा पॉलिसी का चुनाव
बीमा क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि जीवन बीमा पॉलिसी लेने से पहले लेने वाले को सबसे पहले अपनी जरूरतों का आकलन करना चाहिए। भविष्‍य की आवश्‍यकताओ का अनुमान करते हुए पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए। पॉलिसी की मेच्‍योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न और पॉलिसी के रिस्‍क कवर को समझते हुए जीवन बीमा कवर लेना चाहिए। यह समझना बहुत जरूरी है कि छोटी और बड़ी जरूरतों के लिए अलग-अलग फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट का चयन करें। जीवन बीमा पॉलिसी हमेशा लंबे समय की जरूरतों को पूरी करने के लिए लें।

समय-समय पर करें बीमा की समीक्षा
जीवन बीमा अपके जीवन के रिस्क को कवर करता है और लंबे समय की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरी करता है। आप अपने बच्‍चों को पढ़ाने-लिखाने, रिटायरमेंट के बाद पैसों की जरूरत को पूरी करने के लिए अलग-अलग पॉलिसी का चुनाव करते हैं। पॉलिसी लेने के बाद भी समय-समय पर रिव्यू करना चाहिए क्‍योंकि आपकी जरूरत समय के अनुसार बदलती रहती है। अगर, आपका बच्‍चा छोटा है तो आपको चाइल्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान में निवेश करना चाहिए।


फाइनेंशियल प्‍लानिंग में मददगार
जीवन बीमा पॉलिसी को डिजाइन ऐसे किया जाता है कि वह पॉलिसी होल्‍डर को अधिकतम लाभ दे। आमतौर यह देखा गया है कि सही जानकारी के अभाव में पॉलिसी धारक पांच साल के बाद ही जीवन बीमा पॉलिसी से अधिकतम लाभ पाना चाहता है। जबकि जीवन बीमा पॉलिसी की डिजाइनिंग ही इस तरह की होती है कि वह लंबे समय में सुरक्षा के साथ अधिकतम लाभ दे।


निवेश में अनुशासन का महत्‍व
निवेश में अनुशासन बहुत जरूरी है। जब आप नियमित निवेश करते हैं तो आप अपने फाइनेंशियल गोल तक आसानी से पहुंच जाते हैं। जीवन बीमा में भी यह नियम लागू होता है। जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान सही समय पर करना चाहिए। पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान तय समय पर नहीं करने से पॉलिसी लैप्स हो सकती है और इसके साथ ही रिस्क कवर भी समाप्‍त हो जाता है। इससे आपको अपने फाइनेंशियल गोल तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है।


राइडर्स का लाभ उठाएं
राइडर्स आपको लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर अतिरिक्‍त लाभ देते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके पास पारंपरिक इंश्योरेंस प्‍लान है और आप इसके साथ दुर्घटना मृत्‍यु का दोगुना लाभ लेना चाहते हैं तो एक्‍सीडेंटल डेथ एंड डिस्‍मेंबरमेंट राइडर का चयन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अतिरिक्‍त प्रीमियम का भुगतान करना होगा। यह ध्‍यान रखें कि राइडर्स चुनने की आजादी पॉलिसी लेने के शुरुआती कुछ सालों तक ही होती है । राइडर्स कम खर्च में अधिक फाइनेंशियल रिस्क करने का आसान जरिया है।

Thursday, 14 May 2015

प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना 


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2,00,000 रुपये और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1,00,000 रुपये के बीमा लाभ का प्रावधान किया गया है। यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु समूह के उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जिनका कोई बैंक खाता होगा जिसमें से ‘‘स्वतः डेबिट’’ सुविधा के जरिए प्रीमियम वसूल किया जाएगा। 


इसके तहत बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदक का बचत खाता होना जरूरी होगा। साथ ही वह केवल एक बैंक खाते पर ही सस्ते इंश्योरेंस का लाभ ले पाएगा। यानी अगर किसी व्यक्ति का एक से ज्यादा बैंक खाता है, तो वह दो या दो से अधिक खाते पर स्कीम का लाभ नहीं ले पाएगा। उसे केवल एक खाते पर ही 12 रुपए में दुर्घटना बीमा कराने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत 1 जून 2015 से शुरू हो रही है। जिसके लिए 31 मई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। 
आधार होगा अहम : इंश्योरेंस कवर देने में डुप्लीकेसी न हो इसलिए स्कीम के तहत केवाईसी में आधार को अहम रखा गया है। नियमों के मुताबिक जो भी व्यकित स्कीम के लिए आवेदन करेगा। उसके केवाईसी के रूप में बैंक “आधार” को प्रमुखता देंगे।
कैसे कराए इनरोलमेंट : जिस बैंक में आपका बचत खाता है, वहां जाकर आप इनरोलमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत बैंक आपको एक फार्म देगा। जिसके जरिए आपका बीमा किया जाएगा। प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी, कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए। बैंक हर साल आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट लेंगे। साथ ही यह भी जरूरी है कि आप बैंक के नियम के मुताबिक हमेशा बचत खाते में न्यूनतम राशि रखे रहें। बीमा के लिए आपको किसी बीमा कंपनी के पास आवेदन की जरूरत नहीं होगी।
प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में बीमा धारक को 2 लाख रुपए का दुर्घटना कवर मिलेगा। जबकि दुर्घटना के दौरान विकलांगता आदि की स्थिति में 1 लाख रुपए का कवर मिलेगा। हालांकि अगर दुर्घटना के दौरान व्यक्ति की दोनों आंखों की रोशनी चली जाती है, या फिर उसके हाथ और पैर बेकार हो जाते हैं, तो भी 2 लाख रुपए का कवर बीमाधारक को मिलेगा। कोई भी व्यक्ति जिसका बचत खाता है और उसकी उम्र 18-70 साल तक है, वह स्कीम का लाभ ले सकेगा। इसके लिए उसे हर साल 12 रुपए का प्रीमियम देना होगा।

LIC Jeevan Lakshya

Life Insurance Corporation of India
LIC Jeevan Lakshya
An Insurance Policy for Everyone


आपके परिवार के लिए एक सुनिश्चित भविष्य योजना 
एलआईसी जीवन लक्ष्य 

Insurance Solutions

Insurance Solutions

with LIC of India



Life Insurance और हेलमेट

दोस्तों अपने देश में Life Insurance और हेलमेट के बीच में एक समानता है.
दोनों ही उस वजह से नहीं लिए जाते जिसके लिए बने हैं बल्कि उसे लेने में कुछ और ही स्वार्थ होता है.
जीवन बीमा लिया जाता है Tax Saving के लिए और हेलमेट लिया जाता है police के जुर्माने से बचने के लिए.
लेकिन इन दोनों की असली कीमत भी तभी पता चलती है जब कोई दुखद घटना घट जाती है.
तो यदि आपके पास इन दोनों में से कोई एक भी न हो तो इनकी असली कीमत पता चलने का इन्तज़ार मत कीजिये, बस जल्द से जल्द ले डालिए.
धन्यवाद.